गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम पंचायत करहनी के लखनघाट में जिला स्तरीय आवास मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नए स्वीकृत आवासों का भूमि पूजन और पूर्ण हो चुके आवासों के हितग्राहियों को चाबियां सौंपी गई। मरवाही विधायक प्रणव मरपची की मौजूदगी में मेले में महिला एवं बाल विकास विभाग ने 6 महिलाओं की गोद भराई और 2 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया। विधायक मरपची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सराहना करते हुए कहा कि सरकार जरूरतमंद लोगों को आवास, गैस कनेक्शन और किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सुविधा दे रही है। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की भी चर्चा की। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जानकारी दी कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में 2016 से 2023 तक कुल 27 हजार 608 आवास स्वीकृत किए गए थे, जिसमें 25 हजार 230 आवास अब तक पूर्ण करा लिए गए है। शेष आवास को 31 जनवरी तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed