सिटी रिपोर्टर| भिलाई ऑल इंडिया लीनेस क्लब डि सीएम-1 संपदा के अंतर्गत लीनेस क्लब भिलाई ने नववर्ष के पहले हफ्ते में दो अलग-अलग स्थानों पर सेवा कार्यों को अंजाम दिया। भिक्षुकों को भोजन करवाया गया वहीं ठंड के इस मौसम में परेशान वंचित समुदाय के बीच कंबल का वितरण किया गया। लीनेस क्लब पदाधिकारियों ने साईं बाबा मंदिर सेक्टर-6 के आसपास बैठे भिक्षुकों को भोजन करवाया। सभी भिक्षुकों ने लीनेस पदाधिकारियों का इसके लिए आभार जताया। इसी तरह लीनेस क्लब ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित बस्ती में वंचित समुदाय के बीच कम्बल का वितरण किया। जिससे इस भीषण ठंड में लोगों को राहत मिले। इन दोनों विशिष्ट सेवा कार्य में लीनेस क्लब की ओर से जया त्रिवेदी, अर्चना मिश्रा, नीता गुप्ता, शालिनी सोनी, प्रिया रस्तोगी सुषमा गुप्ता, उज्जवला सिंघल, करुणा बंसल, गीता मिश्रा, मनोरमा राणा, उमा गुप्ता, सीमा यादव, उर्मिला टावरी, अंजना विनायक, संगीता अग्रवाल, मंजू सुराणा, कल्पना, सुषमा उपाध्याय, मीनाक्षी, सुरेखा, नीलू सिंघल, पुष्पा, लता गायकवाड, नूतन गंधोक, मंजू तिवारी, मीना सिंह, उषा अग्रवाल, अरुण और लक्ष्मी का विशेष सहयोग रहा। कंबल बांटते क्लब के सदस्यगण।