अंधियारखोर| ग्राम देवरी के प्राइमरी स्कूल में पालक शिक्षक बैठक हुई। प्रत्येक बच्चे की अकादमी एवं पाठ्येतर गतिविधि के संबंध में पालकों को जानकारी दी। अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम पर भी चर्चा की। बच्चों की उत्तरपुस्तिका पालकों को दिखाए। पालकों से अपार आईडी के संबंध में भी चर्चा की। जिन बच्चों की अपार आईडी जेनरेट नहीं हुई है, उनके पालकों को शीघ्र आधार कार्ड बनवाने की बात कही। जाति-निवास के संबंध में भी चर्चा की गई। शिक्षकों ने कहा कि जिनका जाति-निवास प्रमाण पत्र नहीं बना है, तत्काल सारे दस्तावेज पूरा कर शाला में जमा करें। 2024-25 में होने वाले नवोदय परीक्षा के संबंध में भी पालकों को जानकारी दी। बैठक में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भागीरथी साहू, संत कुमार कोसले, थाना राम निषाद, महेत्तर साहू, धनीराम यादव, धनेश्वरी यादव, अमित गुप्ता, प्रधान पाठक नेमलाल साहू, बाला राम साहू मौजूद थे।