छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग 2023-24 के लिए भर्ती परीक्षा के दौरान गड़बड़ी का मामला सामाने आया है। सोमवार को रायपुर के माना में आरक्षक (ड्राइवर) की भर्ती के दौरान OBC और जनरल कैटेगरी कैडिडेट को माना स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में परीक्षा देने से रोक दिया गया । जिससे नाराज कैंडिडेट ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाए और इसे बड़ी लापरवाही बताई है। दरअसल एडमिट कार्ड होने के बावजूद भी OBC और जनरल कैटिगरी के कैडिटेट को पद नहीं है कहकर फिजिकल टेस्ट देने से रोक दिया गया और कैंपस में घुसने नही दिया गया । इस भर्ती में प्रदेश के अलग अगल जिलों में बड़ी संख्या में कैंडिडेट पहुंचे थे। लेकिन फिजिकल टेस्ट में शामिल नहीं देने पर अभ्यर्थियों ने पुलिस विभाग पर जमकर नाराजगी जताई। एडमिट कार्ड लेकर पहुंचे थे अभ्यर्थी जांजगीर से फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि हम सुबह से यहां अपनी फिजिकल टेस्ट देनें पहुचें है लेकिन हमें अंदर जाने नही दिया जा रहा है। पुलिस के अधिकारी कह रहे है कि जिस पद पर भर्ती होनी है वह OBC और जनरल कैटिगरी के लोगों के लिए नही है। कैडिटेट गोपाल ने कहा कि हमें भर्ती परीक्षा के लिए फार्म भरा 250 रुपए फीस पटाई औऱ एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा में शामिल होने के लिए आए है। लेकिन हमें फिजिकल टेस्ट देने से रोका जा रहा है। अगल पद नही था तो फार्म कैसे भराया गया । पद नहीं थे तो विभाग ने फार्म भरने क्यो दिया जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग 2023-24 के लिए भर्ती प्रकिया में शामिल होने के लिए OBC और जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों ने कहा कि सोमवार को हम फिजिकल एग्जाम देने पहुंचे है तो हमें रोक दिया गया है। अगल OBC और जनरल कैटेगरी कोई पद नहीं था तो हमें फार्म भी भरने नहीं देना चाहिए था। फार्म भरते समय भी ऐसा कोई जानकारी नही दी गई। और आज जब हम एग्जाम दिलाने आए है तो सेंटर के बाहर भी हमारा रोल नंबर लगाया गया है। इसके बाद भी हमें फिजीकल टेस्ट में भाग लेनें नही दिया जा रहा है। भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग सोमवार को सैकड़ो की संख्या में ओबीसी और जनरल कैटेगरी अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया गया । जिससे नाराज कैंडिडेट ने भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए परीक्षा केन्द्र के बाहर नारेबाजी की है। सरकार से भर्ती परीक्षा रद्द करने की गुहार लगाई है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *