सड़को की मरम्मत, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर
कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने केंद्रीय योजनाओं की विभागवार समीक्षा की तथा सड़को की मरम्मत, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य संपादित करने कहा। उन्होंने जिला चिकित्सालय में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसके लिए आपातकालिन चिकित्सा सेवा के लिए पैकेज पर बाहर से डॉक्टर रखने, एम्बुलेंस, दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक, डायलिसिस, डाग्यनोस्टिक, लैब एवं लैब तकनीशियन आदि के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विशेष निर्देश दिए। उन्होने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी जिले के विकास में जनकल्याणकारी और जरूरी कार्यों को प्राथमिकता से कराने में उनको अपना योगदान देने का आग्रह किया।
बैठक में विधायक डॉ. केके ध्रुव ने पतगंवा-अमरपुर मार्ग को लेकर ग्रामिणों की समस्या से अवगत कराते हुए लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के समन्वय से सड़क समस्या का निराकरण करने के साथ जिले के अन्य सड़कों का भी मरम्मत, नवीनीकरण, चौड़ीकरण आदि के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि का समय पर भुगतान तथा जहां बैंक की सुविधा नहीं है वहां बैंक सखियों के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित कराने, गर्मी के मौसम में पेयजल का समुचित प्रबंध करने तथा ऐसे गांवों का सर्वे कराकर जहां लो-वोल्टेज की समस्या है उसे ठीक कराने कहा। उन्होंने पीडीएस के तहत फोर्टीफाईड चावल का फायदा से लोगों को अवगत कराने और फोर्टीफाईड चावल का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर श्री अरुण सिंह चौहान सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, समग्र शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी दी। समिति के सदस्यों ने बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने सुझाव दिए।
बैठक में अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला सुश्री ममता पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत पेंड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर, अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा श्री राकेश जलान, कोटा विधायक प्रतिनिधि श्री गणेश जयसवाल, प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठन के सदस्य श्रीमती कौशल्या ओटावी, अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधि श्री पवन सिंह नागेश, अनुसूचित जाति के प्रतिनिधि श्री नवल लहरे, पोस्ट पेंड्रा महिला प्रतिनिधि श्रीमती श्वेता मिश्रा, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री दया वाकरे, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षण श्रीमती अर्चना झा सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।