इलाहाबाद विश्वविद्यालय (AU) में इंटरव्यू से सीधे ही असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती होगी। विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद ने मंगलवार को एकेडमिक काउंसिल के फैसले को पलट दिया। इसके मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। कार्यपरिषद ने इसी के साथ रिक्त पड़े 595 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की मंजूरी भी दे दी। इनमें 357 असिस्टेंट प्रोफेसर, 168 एसोसिएट प्रोफेसर और 78 प्रोफेसर के पदों पर भर्ती होनी है। जल्द ही इसके लिए विज्ञापन जारी होगा।
4 अगस्त को एकेडमिक काउंसिल ने लिया था फैसला
विश्वविद्यालय में पिछले चार अगस्त को एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई थी। इसमें तय हुआ था कि इस बार असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन की स्क्रीनिंग होगी और फिर उस आधार पर इंटरव्यू कराए जाएंगे। काउंसिल ने ये फैसला UGC रेगुलेशन 2018 के तहत लिया था।
632 गैर-शैक्षणिक पदों पर भी होगी भर्ती
कार्यपरिषद ने 632 गैर शैक्षणिक पदों की भर्ती के लिए रोस्टर का भी प्रेजेंटेशन दिया गया। 632 रिक्त पदों में ग्रुप A के 32, ग्रुप B के 73 और ग्रुप C 527 पद हैं। ये भी तय हुआ कि हिंदी टाइपिस्ट, हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी अफसर के पदों पर भर्ती के लिए नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाएगा।