भास्कर न्यूज | दोरनापाल सुकमा जिले के क्रिस्टाराम का दौरा रविवार को डीआईजी सूरज पाल वर्मा ने किया। उन्होंने इस दौरान साल 2023 में निर्मित एफओबी डब्बामार्का, एफओबी सालातोंग तथा फील्ड अस्पताल क्रिस्टाराम का भी जायजा लिया। इसके साथ ही जवानों के साथ बातचीत की और उन्हें वर्तमान में चल रहे नक्सल गतिविधियों के बारे में बताया। इसके साथ बल के द्वारा लगातार चलाए जाने वाले सिविक एक्शन कार्यक्रम के बारे में बताया और मौके पर मौजूद ग्रामीणों से बातचीत करते कहा कि आने वाले दिनो में गांव में मेडिकल कैंप से लेकर सिविक एक्शन कार्यक्रम का गांवों में होगा, जिसका फायदा ग्रामीणों को बड़े पैमाने पर मिलेगा। इस दौरान डीआईजी ने ग्रामीणों और जवानों से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा। इसके अलावा डब्बा मार्का और सालातोंग में बिजली तथा जियो टावर लगाने के बारे में बताया। इसके साथ वर्मा ने ग्राम आमापेंटा से पालाचलमा तक बनने वाली सड़क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान 212 बटालियन के कमाडेंट दीपक कुमार श्रीवास्तव, 217 बटालियन के कमाडेंट विजय शंकर तथा बटालियन के अन्य अधिकारी व अधीनस्थ अधिकारी मौजूद थे।