दिल्ली एनसीआर में बढ़े प्रदूषण स्तर के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है और इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के मुताबिक दिल्ली के अंदर बीएस तीन और बीएस चार श्रेणी के वाहन पर रोक लगाई है। अगले आदेश तक आम जनता इन वाहनों का प्रयोग नहीं कर सकेगी।
इस बाबत दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के उपायुक्त विनोद कुमार यादव ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में बताया कि दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता की स्थिति के आकलन के बाद वायु गुणवत्ता आयोग ने प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के लिए तीसरे स्तर की कार्य योजना (ग्रेप 3 ) लागू करने के आदेश दिए हैं। आदेश के तहत ही डीजल वाहनों के प्रयोग पर रोक लगाई गई है। बताया गया है दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में चला गया है। इस वजह से आयोग ने आम जनता को पहले व दूसरे दर्जे में दी जाने वाली राहते खत्म कर दी है और इसकी जगह दिल्ली एनसीआर में ग्रेप 3 लागू करने के आदेश दिए हैं।