रिसाली निगम के पुरैना बस्ती वार्ड 39 में उल्टी दस्त की समस्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक महिला की मौत के बाद यहां अगले दिन फिर से 12 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद से स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है। सीएमएचओ के निर्देश पर टीमें घर घर मरीजों की जांच कर रही हैं। सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी खुद रात में रिसाली के डायरिया प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने जब डॉक्टरों से जानकारी ली तो पता चला कि दो लोगों को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और निगम अमला भी वहां विशेष जांच शिविर लगाए हुए हैं। सीएमएचओ ने घर घर जांच कर दवा देने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि एक दिन पहले पुरैना के जागृति चौक क्षेत्र में डायरिया फैलने से 55 वर्षीय महिला लक्ष्मी चंद्राकर की मौत हो गई थी। पहले दो दिनों में यहां 11 लोग डायरिया से प्रभावित मिले थे। डायरिया फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम हरकत में आई और फिर वहां जांच शिविर भी लगाया है। 125 घरों का किया गया सर्वे सीएमएचओ डॉ. दानी से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी और नगर निगम की टीमों ने मिलकर पुरैना क्षेत्र में 125 घरों का सर्वेक्षण किया। यहां घर घर जाकर टीम ने उल्टी-दस्त पीड़ितों के संबंध में जानकारी ली। सर्वेक्षण के दौरान 12 नए मरीज मिले हैं। सभी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैना बस्ती में इलाज किया गया। इसके साथ ही सामान्य बीमार लोगों को दवाइयां और ओआरएस पाउडर भी बांटा जा रहा है। पानी का लिया गया सैंपल नगर निगम की टीम ने क्षेत्र से पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। डायरिया फैलाने के बाद निगम की टीम क्षेत्र में साफ सफाई कर रही है। साथ ही बोरवेल के पानी की सप्लाई को बंद कर दिया है और नालियों के पास लगे पाइपलाइन की जांच की जा रही है। लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *