जिस गुण की तारीफ आज मांजरेकर कर रहे हैं, उसे MS Dhoni ने करियर की शुरुआत से ही दिखा दिया था.
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में कहा जाता है कि जिस पर भी माही हाथ रख देते हैं, उसे सोने में बदल देते हैं. जिस पर भरोसा जाते हैं, तो उसकी जिंदगी बदल जाती है! यह बात एक बार नहीं, बल्कि अनेकों बार धोनी के फैसलों से देखने को मिली है. करियर की शुरुआत से ही टी20 विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता के फाइनल में आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा को थमाना रहा हो या फिर सुरेश रैना या रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों का समर्थन करना रहा हो, माही ने जहां भरोसा दिखाया है या जिस पर इन्वेस्ट किया है, वहां परिणाम देखने को मिला है. और अब जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के चंद ही मैचों धोनी ने दो खिलाड़ियों की किस्तम को पूरी तरह से बदल दिया. और इसको महसूस आम से लेकर खास तक कर रहे हैं. संजय मांजरेकर ने बाकयादा ट्वीट करके एमएस की जमकर तारीफ की है.
मांजरेकर के अनुसार ये दोनों ही खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे हैं. वास्तव में जिस रहाणे को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है, जो रहाणे अपने 35वें साल में चल रहे हों, उस पर धोनी ने दांव लगाया, तो आप खुद देखिए कि क्या नतीजा सामने आया है. चंद दिन पहले ही की बात है, जब रहाणे ने इंडियंस के खिलाफ 33 गेंदों पर 61 रन ठोककर सभी को दांत तले उंगली दबाने पर मजबर कर दिया था, तो सोमवार को फिर से अजिंक्य ने 20 गेंदों पर 37 रन जड़ डाले
और कुछ ऐसा ही शिवम दुबे के साथ हो रहा है, जो इस संस्करण से भरोसा जीत रहे हैं, अपना कद सेलेक्टरों की नजर में ऊंचा कर रहे हैं. नंबर तीन पर दुबे ने सिर्फ 27 गेंदों पर 5 छक्कों और 2 चौकों से 52 रन बनाकर दिखाया कि वह मैच दर मैच धोनी के भरोसे को सही साबित कर रहे हैं. इसी बात की मांजरेकर ने जमकर तारीफ की है