कांकेर जिले के चारामा में नाबालिग के साथ रेप की घटना सामने आई है। पीड़िता के परिजनों को उसकी गर्भावस्था का पता तब चला जब 15 जनवरी को तबीयत खराब होने पर उसे चारामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जांच में सामने आया कि धमतरी जिले के अकलाडोंगरी निवासी तरुण मंडावी (30) ने पीड़िता (15) को शादी का झांसा देकर सितंबर 2023 में दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिवार ने 16 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई। शादी का झांसा देकर रेप पीड़िता के पिता ने पूछताछ में बताया कि तरूण मंडावी नाम के व्यक्ति ने बहला फुसलाकर प्यार करने, शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करता रहा, जिससे गर्भवती हो गई। आरोपी को भेजा जेल पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक शादी शुदा है। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी तरुण मंडावी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।