चालू खरीफ विपणन वर्ष में गत एक दिसम्बर से जिले के एक लाख 17 हजार 367 पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। खाद्य अधिकारी श्री बी.के.कोर्राम ने बताया कि 29 दिसम्बर तक जिले के 75 हजार 236 किसानों से 435 करोड़ 74 लाख रूपए मूल्य के दो लाख 23 हजार 723 मीट्रिक टन धान की खरीदी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिले में उपार्जित धान के निराकरण के लिए छः लाख नौ हजार 408 मीट्रिक टन धान की कस्टम मिलिंग के लिए अनुमति दी गई है। इसके तहत पंजीकृत मिलरों को एक लाख 55 हजार 334 मीट्रिक टन का डी0ओ0 जारी किया गया है। उनके द्वारा सीधे खरीदी केन्द्रों से एक लाख 18 हजार 743 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।
गौरतलब है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में धान उपार्जन के लिए नया और पुराना बारदाना उपलब्ध है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपार्जित धान को आकस्मिक वर्षा से बचाव और सुरक्षा के लिए कैप कव्हर इत्यादि की व्यवस्था की सतत् मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही धान खरीदी व्यवस्था में कमियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं। खाद्य अधिकारी ने  बताया है कि जिले के खरीदी केन्द्रों में आज भी धान खरीदी की जा रही है तथा जिन किसानों का धान आज फड़ (जमीन) गीला होने की वजह से खरीदी नहीं हो रही है, उन किसानों के धान की खरीदी आगामी दिनों में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *