धमतरी जिले में अब तक कोविड 19 वायरस से प्रभावित हुए 26 हजार 485 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छः सितम्बर को जिले में एक भी धनात्मक केस नहीं पाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले में कुल तीन लाख 35 हजार 41 लोगों का सैम्पल जांच किया गया, जिनमें से कुल 27058 धनात्मक मरीजों की पहचान हुई। इनमें से जहां 26 हजार 485 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में छः है। बताया गया है कि कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए जिले में आरटीपीसीआर से 57 हजार 843, ट्रू-नॉट से 41 हजार 966 और रैपिड एंटीजन कीट से दो लाख 35 हजार 232 लोगों का सैम्पल जांच किया गया। इस तरह कुल तीन लाख 35 हजार 41 लोगों का सैम्पल जांच किया गया है।