त्रि स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन-2021 के तहत निर्वाचन कार्य के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री पी.एस.एल्मा ने चारों विकासखण्ड में सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल संबंधित रिटर्निंग अधिकारी पंचायत से सम्पर्क कर आबंटित सेक्टर से संबंधित अभिलेख प्राप्त कर निर्वाचन से संबंधित सौंपे गए दायित्वों को पूर्ण करना सुनिश्चित करंे।
स्थानीय निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी विकासखण्ड के सेक्टर 01 के लिए कार्यपालन अभियंता, जल प्रबंध संभाग कोड 38 श्री अनिल कुमार पालड़िया, सेक्टर 02 मंे बांध संभाग क्रमांक 02 श्री एम.डी.महंत, सेक्टर 03 में जल संसाधन संभाग रूद्री कोड 90 श्री मोहम्मद कलाम को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह सेक्टर 04 में कार्यपालन अभियंता वि/यां. भारी संयंत्र श्री आर.के. धृतलहरे, सेक्टर 05 में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री बी.पी. पटेल, सेक्टर 06 में अनुविभागीय अधिकारी जलप्रबंध संभाग रूद्री श्री डी.एस.कुंजाम को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यपालन अभियंता जिला अंत्यावसायी श्री अमरनाथ जैन को आरक्षित रखा गया है।
मगरलोड विकासखण्ड के सेक्टर 01 में प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी, जल संसाधन उप संभाग मगरलोड श्री जी.एस.साहू और सेक्टर 02 में वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी श्री डी.डी.बरिहा को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। कुरूद विकासखण्ड के सेक्टर 01 में वन परिक्षेत्र अधिकारी मगरलोड श्री महादेव कन्नौजे, सेक्टर 02 में प्रभारी सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा उप संभाग कुरूद श्री पी.एस.गजेन्द्र, सेक्टर 03 में अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उप संभाग कुरूद श्री एम.पी.डड़सेना, सेक्टर 04 में मत्स्य अधिकारी कुरूद श्री बी.आर.मेश्राम की ड्यूटी सेक्टर अधिकारी के तौर पर लगाई गई है। खण्ड शिक्षा अधिकारी कुरूद श्री एफ.एम. कोया को आरक्षित रखा गया है।
इसी तरह नगरी विकासखण्ड के सेक्टर 01 में अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा नगरी श्री एस.के. ठाकुर, सेक्टर 02 में अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग नगरी श्री आर.एस.नाग, सेक्टर 03 में अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग नगरी श्री आर.एल.देव को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। यहां लोक निर्माण विभाग नगरी के अनुविभागीय अधिकारी श्री एम.डी.पैकरा को आरक्षित रखा गया है।