मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन रविवार 24 अक्टूबर को किया जाएगा। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार सहित कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया और चयनित विभागों के वक्ता उपस्थित रहेंगे। साथ ही जिला मुख्यालय के लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी भी सभा कक्ष में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा संबंधित जनपद पंचायतों में वीडियो कॉन्फ्रंेस के जरिए ब्लॉक स्तर के अधिकारी और हितग्राही जुड़ेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े दस से सवा 11 बजे तक बिलासपुर उच्च न्यायालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रसारण होगा। इसके बाद सुबह साढ़े 11 से सवा 12 बजे तक जिला न्यायाधीश, कलेक्टर एवं अन्य चयनित विभाग प्रमुखों द्वारा उद्बोधन और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सवा 12 बजे लाभार्थियों को लाभ का वितरण किया जाएगा। गौरतलब है कि मेगा लीगल कैम्प के जरिए जिले के लगभग 4240 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर श्री एल्मा ने सभी अधिकारियों को पूरी जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।