छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा आगामी 28 नवम्बर को सुबह दस से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिले में इसके लिए आठ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने परीक्षा केन्द्रवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। उन्होंने बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यपालन अभियंता वि/यां.भारी संयंत्र श्री आर.के.धृतलहरे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसी तरह मेनोनाइट इंग्लिश सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रत्नाबांधा में कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग श्री एम. कलाम, जनपद पंचायत के पीछे स्थित शासकीय एन.आर.एम कन्या महाविद्यालय में सहायक अभियंता म.ज.प. बांध मंडल रूद्री श्री व्ही.सिकदार, शासकीय नत्थूजी जगताप नगरपालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती मधु साहू पर्यवेक्षक होंगे। साथ ही मॉडल इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल डिपोपारा में सहायक संचालक मत्स्य श्रीमती वीणा गढ़पाले, शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक में उप संचालक कृषि श्री गौतम कौशल, बिलाई माता मंदिर के पास स्थित डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.एम.एस.बघेल और अर्जुनी थाना के पास स्थित शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बठेना के लिए कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाय श्री रमेश कुमार गर्ग को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर श्री एल्मा ने परीक्षा के सुचारू सम्पादन के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री आर.के.कृपाल को नोडल अधिकारी, मोबाईल नंबर 99936-43881 और सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग श्री आर.एन.मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जिनका मोबाईल 94255-16167 है। उन्होंने परीक्षा में नकल और परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया है। दल का प्रभारी तहसीलदार धमतरी श्री केतन भोयर को बनाया गया है। सदस्य के रूप में नायब तहसीलदार श्री कुणाल कुमार सरवैया और सुश्री आकांक्षा साहू को दल में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *