छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल सोमवार 20 सितम्बर को एकदिवसीय प्रवास पर धमतरी जिला पहुंचे, जहां पर उन्होंने श्रम विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। श्रम पदाधिकारी श्री बी.के. बिचपुरिया ने बताया कि इस दौरान अध्यक्ष ने श्रम विभाग के कार्यालय में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर विभाग में श्रमिकों के हितार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी स्थिति के बारे में श्रम पदाधिकारी से जानकारी ली, साथ ही श्रमिकों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने उपकर वसूली की समीक्षा करते हुए श्रम मित्रों की नियुक्ति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने बताया कि पंजीयन का सरलीकरण करने हेतु उसे निःशुल्क किए जाने का निर्णय शासन लिया जा रहा है, जिससे श्रमिकों में पंजीयन में आ रही कठिनाइयों पर विराम लगाया जा सके।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण कण्डल में 72 हजार श्रमिक सहित जिले में कुल एक लाख 90 हजार 335 श्रमिक पंजीकृत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि महिला श्रमिकों को प्रसूति योजना के तहत एकमुश्त 10 हजार रूपए का लाभ दिया जा रहा है तथा ई-रिक्शा सहायता योजना के तहत श्रमिकों से पुनः आवेदन मंगाए जाएंगे। इसके पहले, अध्यक्ष श्री अग्रवाल से नगर निगम के महापौर श्री विजय देवांगन तथा निगम आयुक्त श्री मनीष मिश्रा ने पार्षदों व श्रमिक प्रतिनिधियों के साथ सौजन्य भेंट की तथा श्रमिकों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, जिस पर अध्यक्ष ने नियमानुसार निराकरण करने का आश्वासन दिया।