जिला जल और स्वच्छता समिति की 13 वीं बैठक आज कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में रखी गई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक से पहले आहूत इस बैठक में 19 रेट्रोफिटिंग योजनाओं के लिए आमंत्रित निविदा में मिले न्यूनतम दर की स्वीकृति के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। ज्ञात हो कि जल जीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना के तहत 262 के लक्ष्य के विरुद्ध शत्-प्रतिशत रेट्रोफिटिंग की योजना तैयार की गई है। इन सभी 262 योजनाओं को तकनीकी स्वीकृति मिल गई है और 232 योजना में प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। इस तरह स्वीकृत योजनाओं में निविदा आमंत्रित और प्रक्रियाधीन योजना की संख्या 85 है तथा निविदा आमंत्रण के लिए 61 योजनाएं शेष हैं। अब तक 86 योजना के लिए कार्यादेश जारी किया गया है और 68 योजनाएं प्रगतिरत हैं।
आज की समिति की बैठक में नए भर्ती हुए जल जीवन मिशन के अधिकारियों की बैठक व्यवस्था के लिए टेबल, कुर्सी, कंप्यूटर सह टेबल, रैक इत्यादि खरीदी के लिए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री सोनकुसरे ने प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन भी किया गया। बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के सिंगल विलेज जल प्रदाय योजना में 361 लक्ष्य के विरुद्ध 132 योजना तैयार कर इनके लिए तकनीकी स्वीकृति मिल गई है तथा 132 को प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी हो चुकी है। स्वीकृत योजनाओं की और प्रक्रियाधीन है तथा 83 योजना के लिए निविदा आमंत्रण शेष है। अब तक चार योजना का कार्यादेश जारी किया गया है और दो काम प्रगतिरत है। इसी तरह सोलर आधारित पेयजल योजना के 80 योजना में 82 सोलर पंप स्थापना का कार्य के लिए क्रेडा को कार्यादेश जारी किया गया। अब तक 26 सोलर पंप स्थापित और 24 प्रगतिरत हैं। इसी तरह 79 पाइप लाइन और घरेलू कनेक्शन के लिए कार्यादेश जारी किया गया है तथा ग्राम चिंवरी में एक योजना का ठेकेदार द्वारा अनुबंध किया जाना शेष है।
बैठक में जल जीवन मिशन के तहत प्रस्तावित नौ समूह जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी दी गई। बताया गया है कि इनमें रूद्री, देवपुर, घटुला, सांकरा, सलोनी, बेलरगांव, सिर्री, मोहंदी और मोहरेंगा समूह जल प्रदाय योजना है। इन योजनाओं के लिए जल की आवश्यकता की मांग ऑनलाईन पोर्टल में की गई है। इसके अलावा सांकरा और घटुला समूह जल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। बैठक के अंत में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों को गुणवत्तापूर्वक और जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।