धमतरी जिले में खरीफ सीजन 2021 के लिए खाद का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण कर लिया गया है। जिला विपणन अधिकारी श्री देवांगन से मिली जानकारी के मुताबिक खाद के लिए 26 हजार 700 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 24 हजार 468 मीट्रिक टन (91.64%) खाद का भण्डारण कर लिया गया है। इनमें से 23 हजार 633 मीट्रिक टन (88.11%) खाद हितग्राहियों को अब तक वितरित किया गया है।

खादवार लक्ष्य भण्डारण और विक्रय की जानकारी देते हुए बताया गया कि यूरिया 10 हजार 750 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 10 हजार 339 मीट्रिक टन (96.18%) भण्डारित किया गया है। इसमें से 9995 मीट्रिक टन (92.98%) यूरिया किसानों को वितरित किया गया। इसी तरह सुपर फास्फेट 2250 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 2721 मीट्रिक टन (120.89%) भण्डारण कर 2606 मीट्रिक टन (115.80%) वितरित किया गया। डी.ए.पी. 10 हजार 500 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 8894 मीट्रिक टन (84.71%) भण्डारण कर 8812 मीट्रिक टन (83.92%) किसानों को वितरित किया गया। पोटाश 2200 मीट्रिक टन के विरूद्ध 2178 (99.01%) भण्डारण कर 1915 मीट्रिक टन (87.06%) वितरित किया गया। एन.पी.के. (समस्त) एक हजार मीट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 336 मीट्रिक टन (33.65%) भण्डारण कर किसानों को 305 मीट्रिक टन (30.55%) वितरित किया गया। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि मार्कफेड गोदाम में 344 मीट्रिक टन यूरिया बचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *