जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह मेन रोड में ढाबा संचालक और उसके साथी के साथ मारपीट की गई। गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। शिकायतकर्ता अश्वनी जायसवाल ने बताया कि, 26 दिसंबर की रात को ढाबा बंद कर रहा था। इस दौरान शुभम दिवान, प्रीतम महंत, कौशल श्रीवास, दिनेश डसेना और अशोक निषाद पहुंचे। ढाबा का शटर खोलवाकर खाना नहीं देने की बात बोलने लगे। थाने में की मारपीट की शिकायत वहीं, शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते हुए मारपीट की। किसी तरह भागकर उसने और सत्येंद्र चौहान ने अपनी जान बचाई। बम्हनीडीह थाने में 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। घर में दबिश देकर पकड़ा जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सभी आरोपी अपने-अपने घर में छुपे हुए हैं। जिस पर दबिश देकर सभी को पकड़ कर थाने लेकर पहुंची। घटना के बारे में पूछताछ करने पर मारपीट, शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने की बात स्वीकार की है।