महाकुंभ 2025 मेले में जाने वाले छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ मेला स्थल में फ्री रहने खाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रयागराज के सेक्टर 6 में लक्ष्मी द्वार के पास पवेलियन बनाया है, जो प्रयाग रेलवे स्टेशन के पास ही है। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु पवेलियन में आराम से रह सकते हैं। पास में ही गंगा घाट है, जहां पवित्र डुबकी लगाकर महाकुंभ की यात्रा को श्रद्धालु पूरा कर सकते हैं। कैसे फ्री में रहने-खाने की सुविधा मिलेगी, यह पवेलियन कहां बना है। ये सब हम आपको इस रिपोर्ट में विस्तार से बताएंगे।… स्पेशल ट्रेन होगी शुरू ट्रेन नंबर 08761/ 08762 और 08793/ 08794 छत्तीसगढ़ के लोगों को प्रयागराज लेकर जाएगी और वापस जाएगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत हुई है। द्वारा दुर्ग- कटनी कुंभ मेला स्पेशल व्हाया रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी मार्ग से चलाई जा रही है। इस गाड़ी में 4 सामान्य (जनरल) कोच, 14 स्लीपर कोच, 1 एसी थ्री, 1 एसी टू और 2 एसएलआर कोच सहित 22 कोच की सुविधा रहेगी। 5 हजार का टिकट 15 हजार तक रायपुर से जो फ्लाइट टिकट आमतौर पर 5 हजार रुपए प्रति व्यक्ति मिलता है, वह अब 15 हजार रुपए है। बिलासपुर से जो फ्लाइट का टिकट 3 हजार रुपए में मिलता है, वह 12 हजार रुपए तक पहुंच गया है। वहीं ट्रेन में कन्फर्म सीटें नहीं मिल रही हैं। लोग तत्काल कोटे से या अलग-अलग जंक्शन से व्यवस्था करके प्रयागराज के लिए बमुश्किल टिकट ले पा रहे हैं। ये एप करेगा आपकी मदद महाकुंभ मेले में आश्रम, मंदिर और मठ तक पहुंचने में दिक्कत आती थी। इस बार गूगल मैप ने मेले के लिए अलग व्यवस्था की है। मेले के पुल, आश्रम, अखाड़ा, सड़क तक सब कुछ दिखाया है। महाकुंभ ने अपना जो ऑफिशियल ऐप बनाया है, प्ले स्टोर पर Maha Kumbh Mela 2025 के नाम से मौजूद है। Maha Kumbh Mela 2025 ऐप में सारी जानकारियां Maha Kumbh Mela 2025 ऐप में कुंभ की सारी जानकारियां हैं। साथ ही कुंभ मेले का पूरा मैप भी है। इसमें घाटों और मंदिरों की लोकेशन के साथ शहर के जो प्रमुख स्थल हैं। उनकी भी जानकारी मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें सभी मार्गों के साइन बोर्ड्स और डिजिटल मार्गदर्शन का इंतजाम किया गया है। महाकुंभ में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? महाकुंभ 2025 में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। भीड़भाड़ में आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ​ क्या महाकुंभ में महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष इंतजाम हैं? महाकुंभ में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाते हैं। महिलाओं के लिए अलग स्नान घाट बनाए जाते हैं। इसके अलावा हेल्प डेस्क और खोया-पाया केंद्र जैसी फैसिलिटी उपलब्ध होती हैं। सवाल 6. क्या महाकुंभ में हेल्थ फैसिलिटी उपलब्ध होती हैं ? महाकुंभ में कई हॉस्पिटल, हेल्थ केयर सेंटर और हेल्थ कैम्प लगाए जाते हैं। जहां कई हेल्थ फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाती हैं। इमरजेंसी सर्विसेज, एम्बुलेंस, और प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स भी जगह-जगह मौजूद रहते हैं। महाकुंभ की ये खबर पढ़ें… दैनिक भास्कर महाकुंभ यात्रा गाइड:महाकुंभ में जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये गाइड आपके सबसे काम की है, इसे बिना पढ़े न जाएं क्या आप भी महाकुंभ में जाने का प्लान कर रहे हैं, तो दैनिक भास्कर की इस ‘महाकुंभ यात्रा गाइड’ में आपको मिलेगी पूरी जानकारी। इस गाइड में सभी काम की सूचनाएं एक जगह हैं। ये प्रयागराज पहुंचने से लेकर ठहरने तक और त्रिवेणी संगम में स्नान से लेकर शहर में घूमने तक में आपकी मदद करेगा। इसे पढ़ने में महज 2 से 3 मिनट लगेगापढ़ें पूरी खबर

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *