सुकमा| डाक निदेशालय दिल्ली के उप महानिदेशक निर्मल सिंह ने आकांक्षी जिला सुकमा में भ्रमण के दौरान गुरुवार को कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव और जिला सीईओ नम्रता जैन से मुलाकात की गई। सुकमा जिले में पोस्टल सेवाओं के विस्तार और ग्रामीणों को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने आवश्यक चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सुकमा जिले में डाक सेवाओं के विस्तार के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान योजना, मनरेगा आदि योजनाओं की राशि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता द्वारा डीबीटी के माध्यम से सीधे हितग्राही के खाते में भेजी जा रही है। छोटे बचत खाता, पीपीएफ खाता, सुकन्या समृद्धि योजना के खातों में जमा राशि पर अधिक ब्याज दिया जाता है। समय-समय में डाक विभाग द्वारा लोगों को पोस्टल सुविधाओं का बेहतर उपयोग करने के लिए डाक चौपाल का भी आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही डाक विभाग द्वारा 0-5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड भी बनाकर डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है। सुकमा जिले के 71 ब्रांच ऑफिस और 4 सब ऑफिस कुल मिलाकर 75 पोस्ट ऑफिस के माध्यम से डाक सुविधाओं के विस्तार का कार्य किया जा रहा है।