नारायणपुर| बीजापुर जिले में हुई पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या की सीबीआई जांच करवाने की मांग सीपीआई ने की है। सीपीआई के जिला सहसचिव फूलसिंह कचलाम ने इस हत्या की निंदा करते हुए इसे राजनेताओं, अफसरों व माफिया के गठजोड़ का नतीजा बताया। उन्होंने इस हत्या को जनपक्षधर पत्रकारिता पर हमला करार दिया है। हालिया रिर्पोटिंग में मुकेश ने गंगालूर से मिरतुर तक सड़क निर्माण की वास्तविकता को उजागर किया था। भ्रष्टाचार की पोल खुलने के बावजूद विभाग ने दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।