कोरबा| नगर निगम के कोसाबाड़ी जोन कार्यालय में शनिवार को आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं। पूर्व पार्षद दिनेश वैष्णव ने वार्ड क्रमांक 27 की समस्याओं को उठाया। उन्होंने सीवरेज लाइन और सामुदायिक भवन बनाने की मांग की। शिविर में बिलासपुर संभाग के कमिश्नर महादेव कांवरे, कलेक्टर अजीत वसंत, निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय भी पहुंचे थे। पूर्व पार्षद वैष्णव ने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि नाली और सीवरेज लाइन खराब हो चुकी है। वार्ड की सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं है। मंगल भवन नहीं होने से लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए समस्या होती है। आयुक्त ने इन समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।