भास्कर न्यूज | खरियार रोड स्थानीय नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. सानिया गोल्डी अग्रवाल ने राजधानी भुवनेश्वर में शहरी विकास मंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री से मुलाकात कर शहर के विकास से संबंधित अनेक कार्यों के लिए ज्ञापन सौंपा। शहरी विकास मंत्री डॉ. कृष्णचंद्र महापात्र से मुलाकात कर पालिकाध्यक्ष ने सौंपे गए ज्ञापन में खरियार रोड के विकास के अनेक कार्य करने हैं, जिसके लिए शासन की ओर से समुचित फंड की आवश्यकता होगी। शहर के 19 वार्डों में विभाजित शहर के विभिन्न वार्ड में सड़क और नाली पुर्ननिर्माण के लिए करीब 7 करोड़ रुपयों की जरुरत होगी। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर व बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए 4 करोड़ रुपयों की योजना तैयार की गई। इस योजना में 2 करोड़ रुपयों से वेडिंग जोन, इनडोर क्रिकेट स्टेडियम के लिए 50 लाख, रोड सफाई मशीन के लिए 40 लाख, सेक्शन मशीन के लिए 40 लाख, लाइब्रेरी निर्माण के लिए 50 लाख, फागिंग मशीन के लिए 15 लाख की योजना तैयार की गई है। शहरी विकास मंत्री से इन प्रोजेक्ट को स्वीकृत करने तथा आवश्यक फंड उपलब्ध कराने का निवेदन किया गया है। इसी प्रकार वर्क्स, एक्साइज व कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन से मुलाकात कर खरियार राड में एनएच के खाली पड़े आईबी और पुराने डीआईसी आफिस परिसर को नगरपालिका को हस्तांतरित करने का आग्रह किया गया। पालिका द्वारा इन परिसरों में सडक किनारे लगने वाले ठेले वालों को बसा कर फूड वेडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा व परिवहन मंत्री विभूतिभूषण जेना, से मुलाकात कर उन्हें गोपबंधु विद्यापीठ के हीरक जयंती समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। गोपबंधु विद्यापीठ का हीरक जयंती समारोह 5 जनवरी 2025 को होने वाला है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *