कोण्डागांव में जनजाति सुरक्षा मंच ने क्रिसमस कार्यक्रमों पर आपत्ति जताई है। दरअसल, पांचवीं अनुसूचि क्षेत्र में मिशनरी चर्च में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं। मंच के प्रांतीय सहसंयोजक बलीराम नेताम, जिला टोली सदस्य पवन कुमार बद्दा, पठारी समाज सचिव करण उइके, विश्व हिंदू परिषद उपाध्यक्ष नितेश जैन, दयासागर पठारी और राहुल नेताम ने इन कार्यक्रमों को जनजातीय संस्कृति, जीवन शैली और परंपरा के खिलाफ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि चर्च संस्थाएं जनजातीय युवाओं को उनकी संस्कृति से भटकाने का प्रयास कर रही हैं। जनजाति सुरक्षा मंच ने जिला प्रशासन से मांग की कि इन कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए और पांचवीं अनुसूचि क्षेत्र के नियमों का सख्ती से पालन हो। मंच ने स्पष्ट किया कि अगर ऐसे कार्यक्रम जारी रहते हैं, तो वे शामिल क्रिप्टो क्रिश्चन और आयोजकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। साथ ही मंच ने यह भी कहा कि बिना अनुमति या शपथ पत्र के धर्म परिवर्तन कर चर्च के कार्यक्रमों में भाग लेने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें जनजातीय संस्कृति और परंपरा की रक्षा के लिए प्रशासन से त्वरित कदम उठाने की अपील की गई है। जनजाति सुरक्षा मंच ने संविधान के आर्टिकल 26 का हवाला देते हुए शांतिपूर्ण विरोध की बात कही।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *