Delhi Airport News: दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर लंबी कतारों और चेक-इन में हो रही देरी से गुजर रही आम जनता ने जब सोशल मीडिया शिकायतों का अंबार लगा दिया तो इसे देख केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया (Jyotiraditya M Scindia) अपने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जांच के लिए अचानक एयरपोर्ट पहुंच गए । ज्योतिरादित्य एम सिंधिया (Jyotiraditya M Scindia) ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया है कि जिस गेट पर अधिक भीड़ होती है, वहां नए सिरे से यात्रियों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाए और हर गेट पर विशेष अधिकारी तैनात किए जाएं।
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया (Jyotiraditya M Scindia) ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा जांच भी एक मुद्दा है। जिसकी वजह से लंबी लाइन लग जाती है। आज हमने सुरक्षा जांच को 13 लाइन से बढ़ाकर 16 लाइन करने का निर्देश दिया है। इस महीने के आखिर तक तक हम तीन नई लाइनें शुरू करने की कोशिश करेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M Scindia) ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगले 10 से 15 दिनों में एयरपोर्ट सिस्टम पर दबाव कम होना चाहिए।
दिल्ली हवाईअड्डे पर रविवार को भी कई यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कई लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) के टर्मिनल 3 (T3) पर भीड़ की तस्वीरें भी साझा करते हुए शिकायत दर्ज की है। ऐसे कई यात्री हैं जो लगातार सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज करा रहे थे। इनमें से अक्षय नाम के एक यात्री के ट्वीट का जवाब देते हुए दिल्ली एयरपोर्ट के हैंडल से लिखा गया कि हम नहीं चाहते की हमारे यात्री इस अनुभव से गुजरें। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमें इसकी जांच करने के लिए दिनांक, समय, उड़ान विवरण और संपर्क नंबर डीएम के माध्यम से साझा करें।
दिल्ली हवाई अड्डे और नागरिक उड्डयन मंत्रालय चेक-इन के दौरान भीड़भाड़ और लंबी कतारों की शिकायतों के बीच हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ कम करने के लिए चार सूत्री योजना लेकर आ रहे हैं।