बालोद| कान्हा पब्लिक स्कूल में नए वर्ष पर छात्र-छात्राओं ने एक-एक दीपक अपने नाम का जलाकर विद्यालय परिसर को रोशन किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद शिवलिंग के बने चित्र को फूलों से सजाकर उनके चारो ओर दीप जलाया गया। इस तरह विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी संस्कृति की छाप छोड़ी। शाला के संचालक पवन चंद्राकर, संतोषी लिमजे सहित बच्चे उपस्थित रहे।