छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के जिला अस्पताल के मरच्युरी कक्ष में एक डेडबाॅडी पिछले करीब 5 दिनों से पड़ा है। फ्रिजर के खराब होने से उसे उसमें नहीं रखने से वह बाॅडी सड़ने लगा है और उसकी दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान हो रहे हैं। करीब 4 दिन पहले चक्रधर नगर पुलिस रात में जब गश्त कर रही थी, तो कौआकुंडा क्षेत्र में एक लावारिश लाश मिला था। पुलिस ने उस डेडबाॅडी को जिला अस्पताल के मरच्युरी कक्ष में रखवाया था। ताकि उसके परिजन आए तो कागजी कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाए, लेकिन अब तक उसके परिजन नहीं आ सके हैं। ऐसे में अब उस लाश से दुर्गंध आने लगी है और आसपास के लोग उस बदबू से परेशान हैं। खराब पड़ा है फ्रिजर
मरच्युरी कक्ष में शव को रखने के लिए दो डीप फ्रिजर है। ताकि कोई शव आए तो उसे फ्रिजर में रखा जा सके, लेकिन इसमें से एक फ्रिजर खराब है। जिसके कारण जब एक से अधिक शव आ जाते हैं, तो दूसरे शव को वहीं नीचे रख दिया जाता है। ऐसे में पिछले करीब 4 दिनों से यहां एक लावारिस रखा हुआ है, जिससे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है।
वार्डों के लोग भी परेशान
मरच्युरी कक्ष के बगल में फिमेल मेडिकल वार्ड है। वहां भर्ती मरीज के परिजन शिव महंत ने बताया कि लाश से काफी बदबू आ रहा है और उसे देखने के लिए भी कोई नहीं आ रहा है। उसका कोई वारिश नहीं है और डेडबाॅडी पड़ा है। सुबह किस चीजा का बदबू है उसके लिए देखने भी गए थे। तब इसकी जानकारी हुई। शाम के समय दवा का छिड़काव किया गया था। बाॅडी कितने दिन का है वह नहीं मालूम।
फ्रिजर के लिए डिमांड किया गया है
इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डाॅ दिनेश पटेल ने बताया कि एक फ्रिजर खराब है। उसके लिए डिमांड किया गया है। शाम को जानकारी मिली थी कि लाश से दुर्गंध आ रहा है, तो दवा छिड़काव किया गया था। लवारिश लाश है और 3 दिन में मुलायजा हो जाना चाहिए था, लेकिन नहीं हो सका है। पुलिस जब तक नहीं पहुंचेगी, तब तक कुछ नहीं किया जा सकता। संभवतः आज आगे की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *