छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है, जबकि 2 की बेदम पिटाई की है। जनअदालत लगाकर सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में युवक को मार डाला है। नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। मामला जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने हल्लूर गांव के रहने वाले सुक्कु हपका (45) की हत्या कर दी है। दो दिन पहले सुक्कु समेत 3 ग्रामीणों को गांव से उठा लिया था। उन्हें पास के ही जंगल में लेकर गए थे। नक्सलियों ने यहां जनअदालत लगाई। तीनों ग्रामीणों को सैकड़ों ग्रामीणों के सामने खड़ा किया। वहीं तीनों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया। इनमें से एक ग्रामीण सुक्कु को मौत की सजा सुना दी। जिसके बाद नक्सलियों ने सुक्कु का गला घोंटकर उसे मार दिया। वहीं अन्य दो ग्रामीणों की बेदम पिटाई की। जिसकी हत्या की उसके शव को फेंक दिया। अन्य 2 ग्रामीणों को चेतावनी देकर रिहा कर दिया है। वहीं पुलिस को भी मामले की जानकारी मिल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।