जांजगीर-चांपा के धारदेई तालाब के पास सड़क किनारे युवक का शव मिला है। जिसकी पहचान ऋषि चौहान (34 साल) के रूप में हुई है। युवक के सिर पर गंभीर चोट है, उसका पैर भी टूटा हुआ मिला है। परिजनों ने हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंकने की आशंका जताई है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है। मृतक ऋषि चौहान के भाई चंद्रहास चौहान ने बताया कि, वह 31 दिसंबर की रात 8 बजे बाइक लेकर घर से निकला था। पिता के पूछने पर घूम कर आने की बात कही थी। देर रात तक वो घर नहीं पहुंचा, तब खोजबीन शुरू की गई। अगले दिन रात 8 बजे के करीब सड़क किनारे उसका शव बरामद हुआ। ऋषि के सिर पर चोट के निशान थे, उसका एक पैर टूट हुआ। आस-पास पूछताछ करने पर पता चला कि वह राहौद के एक ढाबे में खाना खाने गया हुआ था। जहां उसका जूता और मोटर साइकिल खड़ी मिला। आरोप है कि किसी ने हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया है। SDOP यदुमणि सिदार ने बताया कि सड़क किनारे शव मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।