Danushka Gunathilaka Granted Bail: ऑस्टेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup in Australia) के दौरान यौन शोषण (Molestation) के आरोप में गिरफ्तार श्रीलंकाई क्रिकेटर दानुष्का गुणाथिलाका (Danushka Gunathilaka) को डाउनिंग सेंटर लोकल कोर्ट ( Downing Centre Local Court) ने जमानत दे ही है। कोर्ट ने उन्हें जमानत श्रीलंकाई सरकार और क्रिकेट संघ से समर्थन होने पर दी है। उनके जमानत के लिए 150,000 डॉलर (करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये) की मुचलके (surety ) की पेशकश की गई है। मामले की 12 जनवरी को फिर सुनवाई होगी।
6 नवंबर को 31 वर्षीय श्रीलंकाई क्रिकेटर को ससेक्स स्ट्रीट पर गिरफ्तार किया गया था, जब एक 29 वर्षीय महिला ने उन पर टिंडर पर मिलने के बाद यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस क्रिकेटर पर बिना सहमति के चार बार यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया गया था। 7 नवंबर को स्थानीय अदालत में जमानत देने से मना कर दिया था। इसके बाद एनएसडब्ल्यू सुप्रीम कोर्ट (NSW Supreme Court) में जमानत याचिका दायर की गई थी, जिसे 8 दिसंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था।
गुणाथिलाका के वकील मुरुगन थंगराज ने उनकी रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में आवेदन किया। इसके बाद मामले की गुरुवार को स्थानीय अदालत में फिर सुनवाई हुई। थंगराज ने कोर्ट में कहा कि उनके मुवक्किल को श्रीलंकाई क्रिकेट संघ और श्रीलंकाई सरकार से समर्थन मिल रहा है। अगर वह अपनी जमानत की शर्तों का उल्लंघन करता है, तो निश्चित रूप से उनका करियर खत्म हो जाएगा।