मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. शर्मा ने आम जनता से अपील कि है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व भारत मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा अलर्ट जारी किया गया है कि माह दिसम्बर से जनवरी के बीच ठंड की व्यापकता और तीक्ष्णता शीतलहर का रूप से लेती है। इस वर्ष भी दिसम्बर माह से ठंड प्रारंभ हो गई है कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को रात में चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में निःसहाय, आवासहीन गरीब वृद्ध स्कुल जाने वाले विद्यार्थी इत्यादि के ठंड से प्रभावित होने की संभावना है जिस संबंध में बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी किया है इसमें जितना संभव हो घर के अंदर रहने, अति आवश्यक कार्य होने पर ही गर्म कपड़े पहन बाहर निकले। वृद्ध एवं बच्चों का ध्यान रखें तथा उन्हें अकेला ना छोड़ें। सुस्ती कमजोरी सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह लेवें। नवजात शिशुओं कि विशेष देखभाल एवं कंगारू मदर केयर का उपयोग किया जाये।