योजनांतर्गत प्रदेश के 05 लाख 62 हजार हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
दंतेवाड़ा, 20 जनवरी 2025
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सोमवार को न्यू सर्किट हाउस रायपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ किया। साथ ही उक्त योजना अंतर्गत हितग्राहियों को दस-दस हजार रुपए सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय ने इस योजना अंतर्गत प्रदेश में लाभान्वित होने वाले 05 लाख 62 हजार 112 हितग्राहियों को बधाई दी और गांव, गरीब और किसानों के हितों के लिए कटिबद्धता के साथ पहल करने पर बल देते हुए कहा कि हमारी सरकार अपने वादों को लगातार पूरे कर रही है। इसी क्रम में भूमिहीन कृषि मजदूरों को सहायता प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे अवगत करवाते हुए कहा कि सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार कर रही है। वर्चुअल कार्यक्रम में विधायक गणों सहित प्रभारी मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले, राजस्व सचिव शहला निगार तथा राज्य शासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कलेक्ट्रेट के डंकनी सभाकक्ष में विधायक श्री चैतराम अटामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।