छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में रिटायर्ड प्रोफेसर को साइबर अपराधियों ने व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए ठगी का शिकार बनाया। कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी प्रोफेसर लोकनाथ ध्रुव को अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया, जिसमें उन्हें सेक्स चैट में फंसाया गया। आरोपियों ने लड़की बनकर रिटायर्ड प्रोफेसर से चैट किया। इसके बाद वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग से रिटायर्ड प्रोफेसर को ब्लैकमेल करने और कानूनी कार्रवाई में फंसाने की धमकी देने लगे। इसके बदले में जालसाजों ने रिटायर्ड प्रोफेसर से 6.83 लाख रुपये की मोटी रकम वसूल ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की अनजान कॉल्स से बचने की अपील इस घटना के बाद पुलिस ने आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेष रूप से अनजान नंबरों से आने वाले वीडियो कॉल्स से बचने की अपील की गई है। पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देने को कहा है। यह मामला साइबर अपराधियों द्वारा अपनाई जा रही नई ठगी की तकनीकों की ओर इशारा करता है, जिसमें विशेषकर बुजुर्ग नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए डीप मसाज के नाम पर सेक्स सर्विस…पार्ट-2:रायपुर में सोशल मीडिया पर भेज रहे ऑफर, चैटिंग में खुलेआम गंदी बात; लिखा- ऑल अवेलेबल रायपुर सहित प्रदेशभर के कुछ स्पा सेंटर में मॉनिटरिंग के अभाव के चलते डीप मसाज के नाम पर गंदा काम चल रहा है। स्पा सेंटर में कस्टमर को सेक्स सर्विस उपलब्ध कराने वाले संचालक अपने ग्राहकों को किस तरह फंसाते हैं, इसकी चैटिंग दैनिक भास्कर टीम के हाथ लगी है। पढ़ें पूरी खबर…