केंद्रीय यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए ली जाने वाली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 5 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि एनटीए CUCET परीक्षा इस साल सितंबर में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 15, 16, 23, 24 सितंबर को आयोजित की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन फीस पेमेंट की तारीख और करेक्शन की तारीख को भी 6 सितंबर तक आगे बढ़ाया गया है।
इससे पहले रजिस्ट्रेशन 16 अगस्त से एक सितंबर तक किए जा सकते थे। वहीं 2 सितंबर तक फीस जमा करने की तारीख थी। आपको बता दें कि सभी सेंट्रल और राज्य सरकार की यूनिवर्सिटीज के यूजी, पीजी, रिसर्च प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लिया जाता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने दिसंबर 2020 में नई शिक्षा नीति के तहत इसे लेने का प्रस्ताव लाया था। इसके लिए सात सदस्यों की एक समिति भी बनाई गई थी। हालांकि इसके पेपर का पैटर्न अभी भी घोषित नहीं किया गया है।