छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आईपीएल की तर्ज पर पहली बार डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग (DPL) क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। शिक्षक मैत्री समूह द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं – पेंड्रा सुपर किंग्स, मरवाही इंडियंस, कोटमी किंग्स, केवची नाइट राइडर्स, लालपुर लीजेंड्स, बस्तीबगरा ब्लास्टर्स, पदगवा पैंथर्स और गौरेला फाइटर्स। टूर्नामेंट में विजेता को 31,000 रुपये, उपविजेता को 21,000 रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। बेस्ट प्लेयर और टीम होंगे पुरस्कृत टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इसमें लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्कोरिंग की सुविधा होगी। साथ ही बेस्ट बल्लेबाज, गेंदबाज, फील्डर और फेयर प्ले टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन के जरिए यातायात नियम, मतदान जागरूकता, साइबर सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और वन संरक्षण जैसे सामाजिक संदेश भी दिए जा रहे हैं। उद्घाटन समारोह में एसपी भावना गुप्ता ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और खुद बैटिंग-बॉलिंग कर टूर्नामेंट का आगाज किया। एसडीएम अमित बेक ने भी बल्लेबाजी की। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, एडिशनल एसपी ओम चंदेल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed