भास्कर न्यूज | रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में विभिन्न सुविधाओं का विस्तार लगातार हो रहा है। इससे मरीज आसानी से ओपीडी आईपीडी जांच करा सकेंगे। हॉस्पिटल के सभी तल में आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का काउंटर खोला गया है। इससे भर्ती डिस्चार्ज मरीजों को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले ओपीडी में जांच के बाद ब्लड, एक्स-रे, सोनोग्राफी जैसी विभिन्न जांच के लिए अलग से पर्ची कटनी पड़ती थी। उससे भी राहत मिलेगी। इसके लिए डॉक्टर ओपीडी पर्ची में लिखकर देंगे ताकि उन्हें पर्ची कटाने फिर से लाइन में ना लगना पड़े। नागरिकों की सुविधा में लगातार विस्तार किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल व रायगढ़ के विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार करने कहा था। मेडिकल कॉलेज अधिष्ठाता डॉ. विनित कुमार जैन व अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके मिंज के आदेश पर शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की सुविधा के लिए सभी तल में कक्ष शुरू किया गया है। इससे भर्ती मरीजों व उनके परिजन को काफी सुविधा होगी। इससे मरीज और उनके परिजन अनावश्यक भीड़ कतार का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनके समय की भी बचत होगी। पूर्व में यह सुविधा सिर्फ एमआरडी के रजिस्ट्रेशन ओपीडी काऊंटर की समीप था। आयुष्मान योजना कक्ष का विस्तार हमारे चिकित्सालय के सभी फ्लोर में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगा। गरीब व वंचित वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में आसानी होगी।