कौशल प्रशिक्षण के लिए 498 युवाओं का पंजीयन
कांकेर जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन कांकेर के द्वारा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा 32 कोर्स में रोजगारोन्मुखी लघु अवधि कोर्स में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण और युवाओं की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा जिले के सभी विकास खंडों में क्लस्टरवार काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 25 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जिले के विकासखण्ड कांकेर, कोयलीबेड़ा एवं नहरपुर में अब तक हुए काउंसलिंग कैंप में 498 युवाओं ने हिस्सा लिया है। जिसमें विकासखण्ड कांकेर के क्लस्टर कन्हारपुरी में 23, पीढ़ापाल में 30, कांकेर में 61 और बागोडार क्लस्टर में 40, कोयलीबेड़ा क्लस्टर में 44, छोटे कापसी में 67, बांदे में 28 और पखांजुर में 61, नरहरपुर क्लस्टर में 30, उमरादाह क्लस्टर में 42, सरोना क्लस्टर में 29 एवं दुधावा क्लस्टर में 43 युवाओं ने विभिन्न कोर्स जैसे-टू व्हीलर टेक्निशियन, इलेक्ट्रिशियन, हाउस किपिंग, ब्यूटीशियन, वेल्डिंग, ड्राईवाल फालसिलिंग, प्लंबिंग, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ऑफिस एडमिशट्रेशन, मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग, सुरक्षा गार्ड आदि कोर्स के लिए काउंसलिंग में हिस्सा लेकर अपना पंजीयन करवाया है। जिला प्रशासन के इस अनुठे पहल में युवक-युवतियॉ बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।
लाईवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर कांकेर के प्राचार्य सुनील नेताम ने बताया कि विकासखंड जनपद पंचायत अंतागढ़ एवं ताडोकी के ग्राम पंचायत भवन में 17 जनवरी को तथा आमाबेडा एवं बण्डापाल के ग्राम पंचायत भवन में 18 जनवरी को काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इच्छुक प्रतिभागी शैक्षणिक दस्तावेज के साथ अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।