मैंने कांग्रेस के साथ बड़ी ईमानदारी के साथ किया। मोदी लहर हो या विपरीत परिस्थिति हो। लोकसभा विधानसभा चुनवा में कांग्रेस पार्टी मेरी ही वोट से लीड करती है। रायपुर दक्षिण उप चुनाव के दौरान भी एक लौते मेरे वार्ड से आकाश शर्मा को लीड दिलाई थी। बहुत ईमानदारी के साथ काम करने के बाद भी झंडा उठाने वाले कार्यकर्ताओं के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है उस कारण मैं कांग्रेस पार्टी छोड़ा है। कांग्रेस चापलूसी पसंद नेताओं के कारण खराब हो रही है। पूरे देश में जो कांग्रेस समाप्ति की ओर हो रही है यह कांग्रेस के बड़े नेताओं की गलती है। ये कहना है कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके पार्षद और MIC सदस्य समीर अख्तर का। बुधवार को समीर ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। अख्तर ने कहा कि आप की विचारधारा हिंदू -मुस्लिम- सिख-ईसाई आपस में सभी भाई-भाई की है इसलिए मैंने आम आदमी ज्वाइन किया है। मंगलवार को समीर ने शहीद राजीव पाण्डेय से निर्दलीय पर्चा भरा था लेकिन अब वे आप के प्रत्याशी होगे। अन्य नेता भी आप ज्वाइन करेंगें आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि अब देश की जनता आम आदमी पार्टी के जनहित कार्यों की सराहना करने लगे हैं और अरविंद केजरीवाल की राजनीति से प्रभावित हो रहें हैं। आने वाले दिनों में कुछ अन्य नेता भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में सिर्फ चाटुकारिता करने वालों को ही महत्त्व दिया जा रहा हैं और जमीनी कार्यकर्ताओं को अनदेखा किया जा रहा है और इस बार नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से नाराज पार्टी के कई कांग्रेसी पार्षदों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। शामिल होने सभी नेता अरविंद केजरीवाल की नीतियों और जनहित राजनीति से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहें हैं। बिलासपुर में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने किया प्रवेश
प्रदेश अध्यक्ष साहू ने कहा कि बिलासपुर के बोदरी नगर पालिका में पूर्व कांग्रेसी पार्षदों ने कांग्रेस से नाराज होकर अध्यक्ष पद सहित 10 पार्षद प्रत्याशियों ने आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। बोदरी नगर पालिका में करीब 500 समर्थकों के साथ अध्यक्ष पद प्रत्याशी नीलम विजय वर्मा ने आम आदमी पार्टी की ओर से नामांकन भरा है। बोदरी नगर पालिका से पार्टी में शामिल होने वालों में नीलम विजय वर्मा,संतोषी राकेश वर्मा,सीमा गोस्वामी,भावना चन्द्र खत्री (वर्तमान पार्षद),श्याम आर्य (पूर्व पार्षद),राजेश शर्मा ( पूर्व प्रत्याशी),डॉली दीपक जगवानी, विजय वर्मा 3 बार के पार्षद सहित सैकड़ों नेता शामिल हैं ।
