देश में रविवार को 43,374 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 34,843 लोग ठीक हुए और 527 की संक्रमण की वजह से मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 7,993 की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

केरल में हालात भयावह बने हुए हैं। यहां बीते दिन 29,836 केस आए और 75 मरीजों की मौत हुई। वहीं, हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहां 18 साल से ज्यादा उम्र वाले 100% लोगों को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लग चुका है।

इसके साथ ही पिछले 7 दिनों से देशभर में पाजिटिविटी रेट बढ़ता दिखाई दे रहा है। 23 अगस्त को ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 1.3% था, जो 29 अगस्त तक बढ़कर 2.9% हो गया है।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में…

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 43,374
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 34,843
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 527
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.27 करोड़
अब तक ठीक हुए: 3.19 करोड़
अब तक कुल मौतें: 4.38 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 3.70 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *