अध्यक्ष की तरफ से एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, ‘यह सिखों की मर्यादा का उल्लंघन है। गुरुद्वारा प्रंबधन या प्रशासन, जिसने भी यह गलती की है वो इस घटना के जिम्मेदार हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं।

पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। कई लोग अपने घरों पर तिरंगे फहरा कर जश्न मना रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर के इमली साहिब गुरुद्वारा पर राष्ट्रध्वज फहराने को लेकर विवाद हो गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने इसपर ऐतराज जताया है। कमेटी की तरफ से ट्वीट कर अपनी आपत्ति जाहिर की गई है और कहा कि गुरुद्वारे साहिब में सिर्फ खालसा निशान फहराया जा सकता है।

बता दें कि शिरोमणि गुरुद्वारे प्रबंधक कमेटी को अमृतसर में सिखों की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था के तौर पर जाना जाता है। इंदौर के इमली साहिब में गुरुद्वारा पर तिरंगा फहराए जाने के बाद कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी  ने ट्वीट कर कहा, ‘सोशल मीडिया के जरिए यह संज्ञान में आया है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा इमली साहिब में तिरंगा फहराया गया है। मैं इसकी निंदा करता हूं। यह गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु नानक देव से जुड़ा हुआ है। सिर्फ खालसा निशान साहिब ही वहां फहराया जा सकता है।’

अध्यक्ष की तरफ से एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, ‘यह सिखों की मर्यादा का उल्लंघन है। गुरुद्वारा प्रंबधन या प्रशासन, जिसने भी यह गलती की है वो इस घटना के जिम्मेदार हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *