पंतोरा| पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 15 के बीच नालियों का दूषित पानी सड़क पर बह रहा है, जिसको ठीक करने पर सचिव ध्यान नहीं दे रहा। नालियों में गंदगी के वजह से कीड़े उत्पन्न हो रहे है और उससे बदबू आ रही है। नालियों के पास ही हैंडपंप है, जिसका दो सरपंच बदलने के बाद भी निराकरण नहीं हो पाया। गहराई कम होने से हैंडपंप में पानी का समस्या बनी रहती है।