भोपाल में शिवलिंग तोड़ने के मामले में शिकायत के बाद हनुमानगंज थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शिकायतकर्ता ने सुबह 4 से 6 के बीच शिवलिंग को अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़े जाने की बात कही है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ अज्ञातों द्वारा शिवलिंग तोड़ दिए जाने की खबर सामने आई है। यह पूरा मामला भोपाल के हनुमांगज थाने का है। छोला में धर्म कांटा इलाके के शिव मंदिर में यह घटना हई है। इस घटना के बाद लोगों में नाराजगी है।

दरअसल हनुमानगंज इलाके में सड़क किनारे स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग के साथ कई भगवानों की मूर्ति स्थापित है। सुबह अचानक लोगों की नजर मंदिर जब मंदिर में पढ़ी तब उन्हें शिवलिंग क्षतिग्रस्त दिखा। इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने  की कोशिश में लग गई।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह जब मैं घूमने जा रहा था तो शिव मंदिर की मूर्ति मुझे टूटी हुई दिखाई दी। जब मैंने पास जाकर देखा तो भगवान शिव की मूर्ति टूटी हुई पड़ी थी और बगल में एक पत्थर पड़ा था। और साथ ही उसके एक पत्थर भी पड़ा हुआ था। इसकी सूचना मैंने तुरंत मोहल्ले वासियों को दी और पुलिस को सूचित किया। मोहल्ले वासियों ने जैसे ही यह खबर सुनी वह सभी यहां पर इकट्ठे हो गए और मोहल्ले में इस घटना के बाद से बहुत आक्रोश फैल गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने हम से 5:00 तक का समय मांगा है और कहा है कि 5:00 बजे तक हम आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। लेकिन अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो हम आंदोलन करेंगे , रोड ब्लॉक करेंगे और दोषियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे।

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह जब हमने देखा तो मंदिर की मूर्ति टूटी हुई थी। हमने सीसीटीवी चेक की है तो उसमें एक संदिग्ध साइकिल सवार दिखाई दिया। मुख्य रोड पर मंदिर है लेकिन पुलिस नियमित रूप से गश्त नहीं करती। कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की भी इसमें गलती है जो इतनी बड़ी घटना हुई है। हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

बता दें कि शिवलिंग तोड़ने के मामले में शिकायत के बाद हनुमानगंज थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शिकायतकर्ता ने सुबह 4 से 6 के बीच शिवलिंग को अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़े जाने की बात कही है। साथ ही इसके धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने धारा 295, और 295A के तहत एफआईआर दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *