बिलासपुर में ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने घोषणा की है कि 15 जनवरी को पार्टी कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने में सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। कांग्रेस भवन में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय और जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) विजय केशरवानी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने षड्यंत्रपूर्वक ओबीसी आरक्षण में कटौती की है। 17 जिला पंचायतों में एक भी अध्यक्ष पद नहीं विजय पांडेय ने कहा कि सरकार के वादों के विपरीत, प्रदेश के 33 जिलों में से 17 जिला पंचायतों में ओबीसी को एक भी अध्यक्ष पद नहीं मिला है। जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकार में 9 जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित था। अनुसूचित क्षेत्रों में OBC आरक्षण लगभग खत्म बस्तर और सरगुजा संभाग में ओबीसी आरक्षण को लगभग खत्म कर दिया गया है। पहले जहां 16 जिला पंचायत और 85 जनपद पंचायतों में 25 प्रतिशत सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित थीं, वह अब अनुसूचित क्षेत्रों में लगभग खत्म हो गई हैं। सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ समेत बस्तर के बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर जैसे जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई आरक्षण नहीं है।