बलौदाबाजार भाटापारा जिले में गुरुवार को कांग्रेसियों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया और BJP कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि, भाटापारा नगर पालिका लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय विधायक इंद्र साव और कांग्रेस पार्षद अध्यक्ष को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज मारपीट हो गई थी। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लात-घुसे भी चले थे। कांग्रेस कार्यकर्ता एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने केवल आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया। इससे नाराज होकर जिला कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया और रैली निकालकर थाने का घेराव किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने थाने के सामने बैरिकेडिंग कर दी, जहां विधायक इंद्र साव सहित कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। अंततः अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जल्द कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना खत्म कर दिया गया। इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चले लात-घूंसे..VIDEO:भाटापारा में लोकार्पण कार्यक्रम में बवाल, कांग्रेसी बोले-शिवरतन शर्मा ने उकसाया, गुंडाराज चरम पर बलौदाबाजार जिले के भाटापारा नगर पालिका में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है। बुधवार को करोड़ों के लोकार्पण कार्यक्रम में कांग्रेस जनप्रतिनिधि को आमंत्रित नहीं किया गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बवाल हो गया। और भी पढ़ें…