मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा में कांग्रेस पार्टी भाजपा से पीछे रह गई। भाजपा ने दो दिन पहले ही मेयर और सभी 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। कांग्रेस को प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मंगलवार आधी रात तक पार्टी के पदाधिकारी सूची जारी करने में हीला-हवाला करते रहे। टिकट की उम्मीद में कई लोग आधी रात तक पार्टी दफ्तर के बाहर डेरा जमाए बैठे रहे। रात करीब पौने 3 बजे सूची जारी की गई। तब तक ज्यादातर उम्मीदवार घर जा चुके थे। इसके बावजूद पार्टी पूरे 70 नाम जारी नहीं कर पाई। 66 वार्ड के प्रत्याशी ही घोषित किए जा सके। चार वार्डों के प्रत्याशियों के नाम अधिकृत रूप से घोषित नहीं किए गए। आरक्षण में फंसे पार्षदों की पत्नियों को मौका
कांग्रेस ने जिन 17 पार्षदों की टिकट काटी है उनमें कुछ पार्षद वार्ड के आरक्षण के कारण अपात्र हो गए। ऐसे कुछ पार्षदों की पत्नियों को मैदान में उतारा गया है। इंदिरा गांधी वार्ड से पार्षद सुरेश चन्नावार का वार्ड ओबीसी हो गया। उनके नजदीक का तात्यापारा वार्ड ओबीसी महिला हो गया। इन दोनों वार्ड से वे दावेदारी ही नहीं कर पाए। मुस्लिम बहुल वाले हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड से कांग्रेस ने कभी गैर मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है। इस बार आरक्षण के कारण मुस्लिम बहुल इलाके का काफी हिस्सा कट गया। इस वजह से समीर अख्तर का टिकट काटा गया। बंजारी माता वार्ड सामान्य महिला हो गया। यहां से सीटिंग पार्षद नागभूषण राव की पत्नी राधिका राव को टिकट दिया गया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड से पार्षद मनीराम साहू की पत्नी रोनीता साहू को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह कालीमाता वार्ड से अमितेश भारद्वाज की पत्नी प्रियंका चुनाव लड़ रही हैं। श. पंकज विक्रम वार्ड से जोन अध्यक्ष निशा यादव की जगह इस बार उनके पति देवेंद्र यादव प्रत्याशी हैं। | कांग्रेस फाइल ऐन मौके पर टिकट कटने से बगावत
कांग्रेस पार्टी ने वैसे तो 17 सीटिंग पार्षदों के टिकट काटे हैं, लेकिन इनमें से तीन चर्चित नाम आकाश तिवारी, हरदीप सिंह बंटी होरा व समीर अख्तर हैं। पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड से पार्षद और एमआईसी सदस्य आकाश एक बार के पार्षद हैं। अब वे निर्दलीय लड़ेंगे। होरा ने भी बगावत करते हुए पार्टी छोड़ने का एेलान कर दिया। समीर अख्तर ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। चार वार्डों के प्रत्याशियों का नाम ही नहीं बताया
कांग्रेस पार्टी ने 66 वार्डों के अपने उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। मौलाना अब्दुल रऊफ, मदर टैरेसा, डा. राजेंद्र प्रसाद और ले. अरविंद दीक्षित वार्ड के प्रत्याशियों के नाम मंगलवार देर रात तक जारी नहीं किए गए। पार्टी सूत्रों का कहना है इन वार्डों में जिन्हें टिकट दिया जा रहा है, उनके नाम को लेकर बड़ी बगावत हो सकती है। मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से निवृत्तमान मेयर एजाज ढेबर की पत्नी अरजुमन ढेबर का नाम लगभग तय है। एजाज खुद भगवतीचरण शुक्ल वार्ड से प्रत्याशी हैं। डा. राजेंद्र प्रसाद वार्ड से रामकुमार साहू, अरविंद दीक्षित वार्ड से पार्षद आकाशदीप शर्मा का टिकट काटकर सुरजीत कुमार का नाम तय किया गया है। मदर टैरेसा वार्ड से ताराचंद यादव का टिकट फाइनल बताया जा रहा है। इन वार्डों में टिकट आबंटन को लेकर बड़े नेताओं के बीच आपस में खींचतान मची है। इस वजह से प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए। प्रत्याशियों को चुपचाप बी फार्म भी दे दिया गया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *