पेंड्रा नगर पालिका परिषद के चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर वरिष्ठ नेता राकेश जालान ने भव्य रैली के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। राकेश जालान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने कांग्रेस से बगावत नहीं की है, बल्कि जनता की मांग पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले 5 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों का हवाला देते हुए जीत का विश्वास जताया। मंगलवार को नामांकन के दौरान कई वार्डों में प्रत्याशियों में बदलाव देखने को मिला। वार्ड 1 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं प्रेमवती कोल ने पार्टी से नाता तोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा। उनकी जगह पार्टी ने गीता भैना को प्रत्याशी बनाया। जालान में अब त्रिकोणीय मुकाबला गौरेला नगर पालिका में भी कांग्रेस ने वार्ड 7 से अजय मित्तल की जगह प्रदीप सोनी को और वार्ड 8 से अंतिम समय में मनीष दुबे को अपना प्रत्याशी घोषित किया। उनके साथ पेंड्रा के 15 वार्डों के निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी एकजुटता दिखाते हुए नामांकन किया। जालान के निर्दलीय नामांकन से पेंड्रा नगर पालिका का चुनाव अब त्रिकोणीय मुकाबला बन गया है, जिससे चुनावी समीकरण और भी दिलचस्प हो गए हैं।