छत्तीसगढ़ बजरंग के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से पीडीएस चावल (सरकारी चावल) की तस्करी के मामले की शिकायत की। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर मांग की यदि इस ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वो लोग उग्र आंदोलन करेंगे। छत्तीसगढ़ बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि दो दिन पहले जेवरा सिरसा में उनके कार्यकर्ता राजा साहू और इंद्रजीत महराज ने पीडीएस का चावल बड़े पैमाने पर पकड़ा था। इस बात से नाराज होकर तस्करों ने उनके कार्यकर्ताओं से मारपीट की। मारपीट के घटना के बाद भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जेवरा सिरसा चौकी में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रवि निगम ने जेवरा सिरसा चौकी पुलिस पर चावल तस्करों से मिली भगत का आरोप लगाया। उसने कहा कि मारपीट की घटना पर कार्रवाई करने की जगह जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी ने चावल तस्कर से ही शिकायत लिया और बजरंगियों पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। खाद्य विभाग के अधिकारी पहुंचे 4 घंटे लेट रवि निगम ने कहा कि रविवार को उन्होंने भारी मात्रा में पीडीएस चावल पकड़ा था। जब उन्होंने कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग के अधिकारी को फोन लगाया तो पहले उन्होंने फोन नहीं उठाया और जब उठाया तो उसके 4 घंटे बाद दुर्ग से जेवरा सिरसा पहुंचने में लगा दिए। उन्होंने पहुंचने के बाद उस कोई कार्रवाई नहीं की। इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए
1- गुरुदेव राइस मिल के अंदर से पकड़ाया पीडीएस चावल:दुर्ग में खाद्य निरीक्षक ने पुलिस को सौंपा, अब नान टीम करेगी जांच दुर्ग जिले में राइस मिल संचालक से मिलीभगत कर सरकारी चावल की तस्करी करने का मामला सामने आया है। फूड डिपार्टमेंट की टीम ने करहीडीह स्थित गुरुदेव राइस मिल के अंदर से एक गाड़ी चावल जब्त किया। उसे जेवरा सिरसा चौकी में रखा गया है। अब नान की टीम चावल की जांच करेगी कि वो पीडीएस चावल है या नहीं। यहां पढ़िए पूरी खबर
2 – पीडीएस का चावल खपाने का संदेह, वाहन को पकड़ा भिलाई| छावनी थाना पुलिस ने शनिवार को पीडीएस की आशंका में चावल भरे लोडिंग ऑटो को पुलिस ने पकड़ा। जब्त वाहन में करीब 24 कट्टा चावल बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले में जांच के लिए फूड विभाग को सौंपा दिया है। टीआई सोनल ग्वाला ने बताया कि सूचना मिली कि कोई व्यक्ति पीडीएस का चावल रखा है। यहां पढ़िए पूरी खबर