बिलासपुर में दिव्यांगों के लिए RTO से जारी फ्री यात्रा पास को बस संचालक मान्यता नहीं दे रहे हैं। लिदरी ग्राम के दिव्यांग बुधुराम बंजारे ने सोमवार को संयुक्त कलेक्टर एसएस दुबे से जनदर्शन में निजी बस संचालकों के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने शासन की ओर से जारी फ्री बस यात्रा पास का पालन कराए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। बुधुराम बंजारे ने बताया कि वे लोकोमोटर दिव्यांगता से ग्रसित हैं। RTO ने उन्हें फ्री यात्रा के लिए पास भी जारी किया है। लेकिन निजी बस संचालक इसे मान्यता नहीं देते। संयुक्त कलेक्टर ने RTO को उनका आवेदन भेजते हुए जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। किसान के खाते से धान बेच रहा प्रबंधक तखतपुर के आदिवासी सेवा सहकारी समिति जूनापारा के प्रबंधक के खिलाफ हेराफेरी की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई। ग्राम पाली के आदिवासी किसान मोतीलाल ने बताया कि जूनापारा में उनकी कृषि भूमि है। ऑपरेटर उनकी भूमि का पंजीयन कराकर उसमें धान बेच रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उसे नहीं है। खाता भी किसी दूसरे के नाम दर्ज करा रखा है। संयुक्त कलेक्टर ने SDM तखतपुर को कार्रवाई के निर्देश दिए। नागा बैगाओं ने नौकरी मांगी जनदर्शन में नागा बैगा जनशक्ति संगठन ने भी ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पीवीटीजी वर्ग के बारहवीं पास 9 युवक और युवतियों की सूची सौंप कर उन्हें तृतीय और चतुर्थ वर्ग में सीधी नियुक्ति देने की मांग की। संयुक्त कलेक्टर ने आवश्यक कार्रवाई के लिए उनका आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को सौंप कर कार्रवाई करने कहा। तखतपुर के ग्राम पंचायत उड़ेला के सरपंच और उप सरपंच और कुछ पंचों के खिलाफ गोठान की शासकीय भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की गई। तखतपुर SDM को उन सभी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *